लक्ष्मण बाग में घरों पर चली जेसीबी, मचा रहा हड़कंप जानिए क्यों गिराया गया मकान
लक्ष्मण बाग संस्थान की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पांच घरों पर जेसीबी चला दी गई। मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम उडऩदस्ता अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।
5 लोगों के घरों पर चली जेसीबी, अतिक्रमण कर रखा था
रीवा। मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लक्ष्मण बाग संस्थान की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर भवन बना लिया था। इन्हें कई मर्तबा अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यही वजह है कि मंगलवार को प्रशासन और नगर निगम पुलिस बल और जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गया। सभी अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमित किए गए हिस्से पर जेसीबी चला दी गई। अतिक्रमण वाला हिस्सा जमींदोज कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो लक्ष्मण बाग की जमीन पर कुशवाहा परिवार ने कब्जा कर लिया था। 5 लोगों को चिन्हित किया गया था। इन्हें बेदखली के लिए कई नेाटिस जारी किया गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। यही वजह है कि मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी, राजस्व निरीक्षक मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में ही अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध को सम्हालने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। सुबह से चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई घंटो चली। कार्रवाई के दौरान मौके पर तनाव की भी स्थिति बनी रही। जिन घरों का अतिक्रमण हटाया गया है। उनके मकान सड़क निर्माण में फंस रहे थे। 30 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। इसी वजह से इन मकानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया है।